गुजरात के सूरत शहर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जहाँ नावों का सहारा लिया जा रहा है." पिछले सात सालों में इतनी बारिश नहीं हुई. जितनी बारिश कल सिर्फ 12 घंटों में हुई." राहत और बचाव कार्य जारी है और देश के कई अन्य राज्यों में भी मानसून का कहर जारी है.