मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी संसद में तनातनी का माहौल रहा. प्रधानमंत्री की चाय पार्टी में विपक्षी दल शामिल नहीं हुए. लोकसभा में स्पीकर ने सदन की मर्यादा बनाए रखने की बात कही. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि एक परिवार की असुरक्षा के कारण युवा नेताओं को मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं से घबराते हैं.