ईडी के आईपीैक रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को गंभीर आरोपों के चलते दो हफ्ते में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने लोकतंत्र में स्वतंत्र जांच की जरूरत जताई है और चुनावी प्रक्रिया में एजेंसियों के हस्तक्षेप पर रोक लगाई है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीएमसी की याचिका खारिज कर दी है. झारखंड में भी ईडी और पुलिस के बीच तनातनी बढ़ी है. लखनऊ के KGMU मामले में भी अहम खुलासे हुए हैं, जिसमें धर्मांतरण की साजिश के तार जुड़े हैं.