प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा गुवाहाटी में शुरू हो चुकी है. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े हैं. लोगों को उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद से ही आंसू नहीं थम रहे हैं. जुबिन गर्ग का निधन स्कूबा डाइविंग करते समय हुआ था, जिसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है. इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.