शरद पवार ने Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले शरद पवार को यह सुरक्षा देने की बात कही थी. सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने पहले सुरक्षा की जांच करने की बात कही है. उन्होंने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस बाबत जानकारी भी मांगी है.