महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए बृज भूषण शरण सिंह को समन भेजा था. बृज भूषण 7 जुलाई को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो 18 जुलाई की अगली तारीख तय की गई थी. साथ ही साथ बृज भूषण को अदालत में हाजिर रहने का आदेश भी दिया गया था.