जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में जमात-ए-इस्लामी के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट मामले में हुई पहली गिरफ्तारी के बाद तेज हुई है. मौलवी इरफान, जो कि इलाके का मस्जिद इमाम है, की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर हद फैयाज नदीगाम, मोहम्मद युसुफ फलाही चित्रगाम और कई अन्य के घरों पर छापेमारी की जा रही है.