Corona में बंद School अब लंबे दौर के बाद से फिर खुलने वाले हैं. इस बार बच्चों के लिए School की Life थोड़ी अलहदा रहने वाली है. इसमें Social Distancing के साथ बैठना, Tiffin Sharing न करना, साथ- साथ न खेलना और पूरे टाइम Mask लगाकर रखना एक अलग तरह का Experience रहने वाला है. Corona के दौरान बच्चों की LifeStyle में खासा Change आया है. बच्चों में Social Interaction की कमी आई है. उनका अधिकतर समय Mobile और TV Screen के सामने ही गुजरा है. लेकिन अब सबसे बड़ा Challenge Parent के सामने है. आखिर कैसे वे पूरे दो साल बाद बच्चों को दोबारा से School जाने के लिए तैयार कर पाएंगे?