देश में ओबीसी आबादी की अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. 1990 में मंडल कमीशन ने 52% का अनुमान बताया था. हालांकि 2007 में हुए NSSO सर्वे में यह आंकड़ा 40.94% पहुंचा. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जातीय जनगणना इसलिए जरूरी है ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सके.
Rashtriya Janata Dal (RJD) is demanding caste based census in nation. But what are there political benefits behind this demand? Watch this video to know more.