रेल हादसों पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 58 साल के शासन में विपक्ष एक किलोमीटर भी आटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन क्यों नहीं लगा पाया. उन्होंने विपक्ष पर सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया. रेल मंत्री ने कहा कि 2 करोड़ यात्री रोजाना यात्रा करते हैं और 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं.