ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ताजा आरोप पत्र दायर किया है. इस आरोप पत्र में रॉबर्ट वाड्रा का नाम जोड़ा गया है और उनकी कई संपत्तियों को भी अटैच किया गया है. इस मामले पर राहुल गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को पिछले 10 सालों से परेशान किया जा रहा है. राहुल गांधी ने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है.