देश में वोट चोरी के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है. इस बीच राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे बड़ा खुलासा करने की बात कह रहे हैं. राहुल गांधी ने पहले 'एटम बम' और अब 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने का जिक्र किया था. पटना में 'वोट अधिकार यात्रा' के दौरान उन्होंने कहा था कि "बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए भैया एटम बॉम्ब का नाम सुना आपने सुना है एटम बॉम्ब का नाम उससे बड़ा क्या होता है? एटम बॉम्ब से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है? बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है.