संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्षता' शब्दों को हटाने के बयान पर विवाद छिड़ गया है। इस पर राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि "संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वह समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस और बीजेपी को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए और वे बहुजनों व गरीबों से उनके अधिकार छीनना चाहते हैं।