चुनाव आयोग और राहुल गांधी के बीच वोट चोरी को लेकर जारी विवाद पर दो सौ बहत्तर रिटायर्ड अफसरों ने चुनाव आयोग का समर्थन करते हुए खुली चिट्ठी लिखी है जिसमें वोट चोरी के आरोपों को संविधान पर हमला माना गया है. बहस में पूर्व अधिकारी, राजनेता और विशेषज्ञ जुड़े जिनका कहना है कि ये आरोप राजनीतिक हताशा से प्रेरित हैं और कानूनन साबित नहीं होते. बिहार चुनाव के बाद इस विवाद ने नया मोड़ लिया है जिसमें कांग्रेस के आरोपों और चुनाव आयोग के जवाब पर तीखी बहस हुई है.