थम गई एक शताब्दी की जीवन यात्रा. महायात्रा पर प्रस्थान कर गईं पीएम मोदी की मां हीरा बा. पीएम मोदी की दुनिया बसती थी हीरा बा में. जन्म दिन पर जब भी मौका मिलता पीएम मोदी मां से मिलने पहुंच जाते थे गांधीनगर. इस वीडियो में देखें कि जब हीरा बा की 'हां' ने खोले नरेंद्र मोदी के लिए संघ से जुड़ने के रास्ते.