वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. ये बच्चे देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गए हैं. 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, जो दिल्ली में पुरस्कार लेने के लिए मौजूद हैं, इसी वजह से वे विजय हजारे टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ मैच में शामिल नहीं हो पाए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने विचार साझा किए.