देश में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश और आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू पर हमले के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इन घटनाओं ने न्यायपालिका के सम्मान और दलितों पर अत्याचार को लेकर बहस छेड़ दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनुस्मृति और सनातन धर्म के नाम पर मौलिक अधिकारों के हनन का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिस गवई से फोन पर बात कर नाराजगी व्यक्त की. भाजपा ने खगेन मुर्मू पर हमले पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.