उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ राजनीतिक विवाद तेजी से बढ़ गया है. पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बिना नाम लिए शंकराचार्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म का गलत इस्तेमाल कर साजिश रच रहे हैं और संन्यासियों का कर्तव्य धर्म और राष्ट्र के हित में काम करना होता है. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसी बहाने पर योगी सरकार पर कड़ा हमला किया और कहा कि शंकराचार्य का अपमान सनातन धर्म का अपमान है.