उत्तर प्रदेश में अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुभम जैसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है, जो विदेश भागने की फिराक में था. जांच में पता चला कि कफ सिरप की खेप नमकीन और चिप्स के पैकेटों में छिपाकर झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक भेजी जाती थी. इस तस्करी नेटवर्क में कई बड़े लोग शामिल हैं.