तौकते तूफान का असर पूरी तरह से खतम भी नहीं हुआ कि एक और चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों पर मंडराने लगा है. इसको लेकर आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी समीक्षा बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में गृह मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल. इस दौरान प्रधानमंत्री इस तूफान से निपटने के रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी देंगे. देखें वीडियो.
After Tautkae, the threat of new cyclone Yash has started looming over states like Odisha and West Bengal. In view of the threat, PM Narendra Modi to hold a review meeting at 11 am today. Senior officials including Home Ministers to be present in this meeting. Watch video.