प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आज पूर्णिया पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद आज से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. फिलहाल कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी. इस नए एयरपोर्ट से पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल को भी सीधा लाभ मिलेगा.