प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के एकता नगर से देश को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'हम भारत में रह रहे हर घुसपैठिये को बाहर निकालकर के ही रहेंगे.' पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से विदेशी घुसपैठिये देश के संसाधनों पर कब्जा कर डेमोग्राफी का संतुलन बिगाड़ रहे हैं, लेकिन पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति के कारण आंखें मूंदे रहीं.