प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश में उद्यमशीलता को बड़ी ताकत मिली है. लाखों स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों में देश की अर्थशक्ति और इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं. मुद्रा योजना के तहत करोड़ों नौजवानों, खासकर बेटियों ने लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बने हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. देखें.