भारतवर्ष आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम ने लाल किले से देश को संबोधित किया. आजादी के जश्न के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बारहवीं बार संबोधित किया. यह उनका अब तक का सबसे लंबा संबोधन रहा, जो 103 मिनट का था. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकियों और उन्हें पालने वालों के बीच कोई फर्क नहीं करेगा.