'मन की बात' के इस महीने के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा का जिक्र करते हुए कहा 20 जून को ऐतिहासिक रथयात्रा का दिन है. रथयात्रा की पूरी दुनिया में एक विशिष्ट पहचान है, देश के अलग-अलग राज्यों में बहुत धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. वहीं 25 जून का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह दिन को भी कभी भुला नहीं सकते. यह वही दिन है जब हमारे देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी. यह भारत के इतिहास का काला दौर था. लाखों लोगों ने इसका पूरी ताकत से विरोध किया था.
In the latest episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi, referring to the Rath Yatra, said that June 20 is the day of the historic Rath Yatra. Rath Yatra has a special identity in the whole world. While referring to June 25, the PM said that this day can never be forgotten. It was a dark period in the history of India.