प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन मारुति के इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रैंड विटारा के इलेक्ट्रिक वर्जन को हरी झंडी दिखाई, जिसका उत्पादन अब इस प्लांट में शुरू हो गया है. यह प्लांट लिथियम आयन बैटरी सेल का भी उत्पादन करेगा. भारत में निर्मित इन इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 से अधिक देशों में किया जाएगा.