UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखिरी चरण का विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. यूपी विधानसभा चुनाव का ग्रैंड फिनाले वाराणसी में हो रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. ग्रैंड फिनाले के लिए चुनाव प्रचार करने पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो भी किया. पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. उन्होंने मलदहिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद वो पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ भी की. पीएम की पूजा के दौरान लगातार डमरू बजते रहे. देखें वीडियो.
On 7 March, the last phase of voting for the assembly election in Uttar Pradesh is to be held. PM Modi reached Varanasi to campaign for the 7th phase polling. PM Modi did a 3 km long roadshow from the Maldahiya intersection to Kashi Vishwanath Dham. Then he reached Kashi Vishwanath temple where he worshiped with rituals and chanting. Watch the video.