G20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. यह रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक हैदराबाद हाउस में हुई जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत और सऊदी अरब के रिश्ते और मजबूत होंगे. देखें ये वीडियो.
After successful conduct of G20 summit, Prime Minister Narendra Modi held bilateral talks with Saudi Arab Crown Prince Mohammed Bin Salman at Hyderabad House in New Delhi on Monday. Watch this video.