प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के 4 दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटे. उन्होंने आज बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की. दिल्ली में पीएम ने कहा कि जहां पर चंद्रयान-3 ने लैंड किया, उस पॉइंट को 'शिवशक्ति' का नाम दिया गया. जब शक्ति की बात होती है तो मेरे देश की नारी शक्ति की बात होती है. देखें ये वीडियो.
PM Modi returned to Delhi on Saturday after a 4-day tour of South Africa and Greece. Addressing a gathering, the PM said that the point where Chandrayaan-3 landed was named 'Shiv Shakti'. Watch this video.