एससीओ समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करने का कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला पूरी मानवता के लिए चुनौती है. भारत के इस रुख पर साझा बयान में मोहर लगी और पहलगाम हमले की निंदा की गई. आतंकवाद पर दोहरा मापदंड हर हाल में नामंजूर बताया गया. देखें हेडलाइंस.