तीन दिन की पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद हिंदुस्तान की सरहद पर बसे शहरों में अब शांति है, लेकिन सीजफायर के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने फिर उल्लंघन किया था. अब लोग सुरक्षित जगहों से घरों को लौट रहे हैं, बाजार खुल रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सतर्क रहने की हिदायत दी है क्योंकि कुछ इलाकों में अनएक्सप्लोडेड शेल्स हो सकते हैं.