टूलकिट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर नौ मार्च तक रोक लगा दी गई है. दरअसल शांतनू की तरफ से अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट से लगाई गई थी जिसमें कहा गया था कि वह लगातार पुलिस को इस मामले की जांच में सहयोग कर रहा है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाया जाए. दोनों पक्षों को कोर्ट ने सुना. एक तरफ दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह शांतनू से लगातार पूछताछ कर रही है, वह तमाम जानकारियों को दस्तावेज की शक्ल में कोर्ट में पेश करना चाह रही है. इसके लिए उसे कुछ समय चाहिए. देखें रिपोर्ट.