मुस्लिम देश पाकिस्तान (Pakistan) में अब हिन्दू श्रद्धालु एक मंदिर में पूजा करने जाएंगे. इसके लिए पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने 112 भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian Devotees) को वीजा जारी कर दिया है. तीर्थयात्री 17-23 दिसंबर तक श्री कटास राज मंदिरों, जिन्हें किला कटास या कटास मंदिरों के परिसर के रूप में भी जाना जाता है, का दौरा करेंगे. नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. आपको बताते हैं पाकिस्तान में मौजूद हिन्दू मंदिर के बारे में जिसकी पूजा करने भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान जाते रहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.