पाक जासूस मामले में एनआईए ने सीआर पी एफ के एसआई मोतीराम झा की 20 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद आठ राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की. वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल ने "उम्मीदें शहर" नाम से कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे, जिनके जरिए युवाओं को जोड़ा जा रहा था.