पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले TRF को दुनिया ने लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन माना है. इस हमले के बाद देश में पाकिस्तान पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने यह कहकर सवाल उठाए कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, इसके क्या सबूत NIA ने दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमलावर देश के भीतर के भी हो सकते हैं और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वे पाकिस्तान से आए थे.