ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बने पाकिस्तान के जैकेबाबाद एयरबेस की ताजा सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे भारतीय हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हैंगर को तिरपाल से ढके जाने का पता चलता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ऐसा इसलिए कर रहा है 'ताकि नुकसान की भरपाई जो हो रही है वो खबर बाहर न आए और पाकिस्तान का जो झूठ है...उसकी पोल ना खुल जाए'.