रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रचा है. उन्होंने कहा, 'हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा.' रक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया है.