लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दो दिवसीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में 19 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. ओडिशा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण भी इस अवसर पर मौजूद थे.