बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नवीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुंच रहे हैं. शहर में उनके भव्य स्वागत को लेकर सियासी माहौल गर्म है. पटना एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान और भाजपा प्रदेश कार्यालय तक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा.