शनिवार देर रात बादल फटने की घटना से घटनास्थल पर कई लोग जमींदोज हो गए थे. आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी हैं, जिसमें 19 में से 10 लोग सुरक्षित पाए गए हैं. इस हादसे से यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे तीर्थ यात्रा पर भी असर पड़ा है.