बेंगलुरु धमाका मामले में NIA ने अपनी चार्जशीट दाखिल की है. इसमें खुलासा हुआ है कि ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मल्लेश्वरम के BJP कार्यालय पर धमाके की साजिश रची थी. इसका प्रमुख सूत्रधार आईएसआईएस साउथ मॉड्यूल का अल हिंद मॉड्यूल था. देखें रिपोर्ट.