ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की हीरोइन से पूछताछ ही है.आज रकुलप्रीत से पूछताछ हो रही है. कल दीपिका की बारी है. दीपिका पादुकोण के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कल रात वो गोवा से मुंबई लौटीं और आज का समय है उनके पास वकीलों से सलाह मशविरा करने का. NCB ने उन्हें जो 24 घंटे की मोहलत दी है, उस वक्त का इस्तेमाल दीपिका तमाम उपाय सोचने पर बिताएंगी. NCB के सवालों की लिस्ट तैयार है. धर्मा प्रोडक्शन के डायरेरक्टर क्षितिज प्रसाद से आज एनसीबी पूछताछ करेगी. एनसीबी के सामने आज उन्हें सवाल-जवाब होना है.