Navjot Singh Sidhu 1 year jail: नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुवार को एक बड़ा झटका लगा है. उनको सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई है. उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. यह रोड रेज का मामला 1988 का है. नवजोत सिंह सिद्धू को पहले इस मामले में राहत मिल गई थी. लेकिन रोडरेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी. अब उसपर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. देखें ये वीडियो.
Navjot Singh Sidhu gets one-year jail as SC allows review of 1988 road rage case. Supreme Court has awarded cricketer-turned-politician Navjot Singh sidhu jail for one year previously fined with 1000 rupees only. Watch this video to know more.