इस साल पहाड़ी इलाकों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बाढ़ और बारिश ने विकराल रूप ले लिया है. मानसून के दौरान कुदरत का कहर जारी है, जिससे नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन से सड़कें टूट रही हैं और गांव डूब रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पिछले 43 दिनों में 170 लोगों की मौत हुई है और लगभग 1599 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में 22 लोगों की जान गई है और 226 करोड़ रुपये की संपत्ति बर्बाद हुई है.