चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. सरकार का कहना है कि 'तूफान गुजर जाने के बाद भी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है'.