रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने एक सफल ऑपरेशन के बाद वायु सेना के पायलटों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की. इस दौरे का एक महत्वपूर्ण संदेश यह है कि 'सरकार जवानों के साथ है', और यह पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरबेस को नुकसान पहुंचाने जैसे दुष्प्रचार का खंडन भी करता है.