उत्तर-पश्चिम भारत, खासतौर से दिल्ली, पिछले एक-दो हफ्ते से भयानक गर्मी से भभक रहा है. उत्पीड़न करने वाली हीटवेव है. लोग परेशान हैं और बेहाल हैं. लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही है. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मई को ऐतिहासिक तौर पर देश का सबसे गर्म महीना माना जाता है.