महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग एक बार फिर बुलंद हो रही है. मनोज जरांगे पाटिल का काफिला मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गया है, जहां उन्होंने सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. सरकार का एक दल आज शाम जरांगे पाटिल से मिल सकता है. जरांगे पाटिल पहले भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. पिछली बार सरकार की तरफ से आरक्षण दिया गया था, लेकिन कोर्ट ने उसे रोक दिया था.