अब मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान के एटम बम का भी हवाला दिया है. सैम पित्रोदा के बाद अय्यर के बयान से कांग्रेस फिर आरोपों के टारगेट पर है. बीजेपी ने पूछा कि कांग्रेसी पाकिस्तान की भाषा क्यों बोलते हैं.