मालेगांव ब्लास्ट फैसले पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक सोची-समझी रणनीति के तहत 'वोट बैंक' की राजनीति के लिए 'भगवा आतंक' की साजिश रची गई. इस साजिश में एक सेना अधिकारी को फंसाया गया, जिसके घर से आरडीएस निकला था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भी 10-12 दिन तक प्रताड़ित किया गया और उनकी मोटरसाइकिल से बम मिलने की बात कही गई.